January 12, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कैबिनेट मंत्री डा. रवजोत सिंह और महिंदर भगत की मौजूदगी में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने संभाला पद

Share news

जालंधर ब्रीज: जालंधर के नवनिर्वाचित मेयर विनीत धीर सहित सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर ने शनिवार को स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह और बागवानी मंत्री महिंदर भगत की उपस्थिति में नगर निगम जालंधर में औपचारिक रूप से अपना पद ग्रहण कर लिया है।

इस मौके पर हलका विधायक बलकार सिंह, हलका विधायक रमन अरोड़ा, मुख्यमंत्री पंजाब के ओ.एस.डी. राजवीर सिंह और आप नेता राजविंदर कौर थियाडा भी विशेष रूप से शामिल हुए।

कैबिनेट मंत्रियों ने विनीत धीर को मेयर की कुर्सी पर बैठाया और उन्हें बधाई दी।पदभार संभालने के बाद मेयर विनीत धीर ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे।

उन्होंने शहर को पूर्ण रूप से विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व सभी पार्षदों के सहयोग से शहर को विकास की पटरी पर दौड़ाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्रियों के बाद डा. रवजोत सिंह और महिंदर भगत की मौजूदगी में जालंधर नगर निगम के नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लों और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने भी अपना-अपना पद संभाला।


Share news