
जालंधर ब्रीज: (रवि) सिविल सर्जन दफ्तर जालंधर में जिले के समूह एस.एम.ओज की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें जालंधर में बढ़ रहे कोरोना केसों के संबंधित सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह की प्रधानगी में हुई मीटिंग का मुख्य महत्व जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों और वैक्सीनेशन मुहिम को तेज करने पर जोर देना था ।
डॉक्टर बलवंत सिंह की तरफ से मीटिंग दौरान एस.एम.ओज को हिदायतें दी गई कि कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम को तेज करने के लिए लोगों को टीकाकरण करवाने के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण साइट पर कोविड-19 के नियमों की भी पालना की जाए। कहा कि किसी भी टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की कमी ना होने होने पाए ।
सिविल सर्जन की तरफ से हिदायतें दी गई कि कोरोना सैंपलिंग बढ़ाई जाए और पॉजिटिव केसो के संपर्क में आने वाले व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराना भी जरूरी है। मोबाइल टीमों को भी हिदायतें दी गई कि डिस्पेंसरी क्षेत्र में सैंपलिंग और टीकाकरण की गतिविधियों को और तेज किया जाए ।
मीटिंग दौरान जिला टीकाकरण अफसर डॉ राकेश कुमार चोपड़ा, जिला डेंटल सेहत अफसर डॉ दलजीत कौर रूबी, जिला समूह सिखया और सूचना अवसर कृपाल सिंह झली, एस.एम.ओ फ्लोर महेश कुमार प्रभाकर, आदमपुर रीमा गोरिया, बड़ा पिंड डॉ ज्योति फलेका, एस.एम.ओ अपरा डॉ वंदना धीर, लोहिया डॉ विजय कुमार नूरमहल, डॉ रमेश पाल, एसएमओ जमशेर खास डॉ राजेंद्र पाल, नकोदर डॉ भूपेंद्र कौर एसएमओ का डॉ सारू तलवार, एम.ओ बूटा मंडी डॉ मानव मिडा, एम.ओ डॉ ज्योति, एम.ओ शाहकोट डॉ राजेंद्र गिल, एम.ओ जण्डेयला डॉ अमिता मौजूद थे।
More Stories
भारतीय सेना चिकित्सा कोर के 261वें स्थापना दिवस पर चंडीमंदिर कमांड अस्पताल को मिला पुरस्कार
सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
जिले में बाल एवं बंधुआ मजदूरी के खिलाफ होगी ठोस कार्रवाई : सहायक श्रम आयुक्त