February 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेहर चंद पॉलिटेक्निक को एक और प्रोग्राम में एन.बी.ए मान्यता प्राप्त हुई

Share news

जालंधर ब्रीज:  मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर की उपलब्धियों को आज चार महीने हो गए जब नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन (एन.बी.ए) नई दिल्ली ने फाइल नंबर: 31-19-20-10 एन.बी.ए दिनांक 03-02-2025 के माध्यम से अगले तीन वर्षों के लिए सदस्य सचिव द्वारा इसके एक और प्रोग्राम डिप्लोमा फार्मेसी को मान्यता दी।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि यह मान्यता 30 जून 2027 तक रहेगी और इस प्रोग्राम में कॉलेज से डिप्लोमा प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के प्रमाणपत्र पर एन.बी.ए मान्यता लिखी होगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले इलेक्ट्रिकल प्रोग्राम को भी एन.बी.ए द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है और यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह पंजाब का पहला पॉलिटेक्निक कॉलेज बन गया है। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ. सजय बंसल एवं उनके स्टाफ तथा एन.बी.ए समन्वयक डॉ. राजीव भाटिया को बधाई दी तथा उनके कार्य की सराहना की।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि पिछले साल उन्होंने अपने प्रोग्राम में एन.बी.ए की मान्यता के लिए आवेदन किया था और दोनों ही प्रोग्राम में एन.बी.ए एक्रीडिटेशन होने से शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त हुआ है। जो एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि प्लेटिनम जुबली के अवसर पर इस उपलब्धि के साथ मेहर चंद पॉलिटेक्निक की 70 वर्षों की उपलब्धियों के स्वर्ण मुकुट में एक और रत्न जुड़ गया है।

इस उपलब्धि के लिए डी.ए.वी प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. पूनम सूरी, उपाध्यक्ष जस्टिस एन.के.सूद, उपाध्यक्ष डॉ.आर.के आर्य, सचिव अरविंद घई, सचिव अजय गोस्वामी और शिक्षा निदेशक शिवरमन गौर (सेवानिवृत्त आई.ए.एस) को धन्यवाद दिया जिन्होंने न केवल सक्षम नेतृत्व दिया बल्कि हर पल प्रोत्साहित और पूर्ण सहयोग भी दिया। एन.बी.ए मान्यता मिलने पर समस्त कॉलेज स्टाफ में उत्साह का माहौल है। कॉलेज में स्टाफ और विद्यार्थियों को सामान वितरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. राजीव भाटिया, कश्मीर कुमार, मैडम मंजू मनचंदा, मैडम ऋचा, प्रिंस मदान, सरदार त्रिलोक सिंह, सुधांसु नागपाल, मैडम मीना बांसल, संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, मैडम सविता और अभिषेक मौजूद रहे।


Share news