November 13, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पुरानी पेंशन बहाल के लिए एमएलए बेरी और रिंकू को मुख्यमंत्री के नाम दिया गया मांग पत्र

Share news

जालंधर ब्रीज:(रवि) पुरानी पेंशन स्कीम के बहाल के लिए पंजाब भर में लगातार संघर्ष जारी आज यूनियन की तरफ से एमएलए को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम दिया गया मांग पत्र सीपीएफ कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रधान और पीएसयू के सुबा कन्वीनर सुखजीत सिंह ने बताया कि 23 और 25 सितंबर 2020 को यूनियन की तरफ से किए गए फैसले ।

पंजाब भर मे सारे एमएलए को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम पर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कराने के लिए दिए जा रहे हैं मांग पत्र जिसके अनुसार आज जालंधर में राजेंद्र बेरी एमएलए जालंधर केंद्रीय और सुशील रिंकू एमएलए जालंधर पश्चिमी को यूनियन की तरफ से दिया गया मांग पत्र ।

राजेंद्र बेरी ने कहा कि वह मुलाजिमों की पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कराने की मांग का समर्थन करते हैं और मुख्यमंत्री पंजाब को अपनी तरफ से पूरा जोर लगाएंगे यूनियन की इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए दूसरी तरफ सुशील रिंकू ने कहा कि मुलाजिमों की यह मांग पिछले लंबे समय से लटकती आ रही है वह अपनी तरफ से मांग पत्र मुख्यमंत्री पंजाब जी को भेजेंगे ।

जब भी उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री पंजाब से होगी वह मुलाजिमों की इस मांग के बारे में मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे यूनियन के प्रधान सुखजीत सिंह ने कहा सरकार से अपील की जाती है की यूनियन की इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ।

इस मौके पर मनदीप सिंह कर्मचारी प्रधान पी एस एम एस यू प्रेम मेहता गुरबचन सिंह पवन कुमार रिंकू समेत और भी कर्मचारी मौजूद थे ।


Share news