
जालंधर ब्रीज: विधायक अवतार सिंह बावा हेनरी ने रविवार को नई अनाज मंडी, जालंधर में गेहूँ की खरीद शुरू करवाई गई। इस अवसर पर उन्होंने खरीद एजेंसियों को मंडियों में लाई गई फ़सल के दाने -दाने की खरीद, अदायगी और लिफ्टिंग को विश्वसनीय बनाने के निर्देश दिए।
विधायक ने मंडियों में निर्विघ्न और सुचारू ढंग से खरीद करवाने की राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से अनाज मंडियों में गेहूँ की सभ्य खरीद के लिए उचित प्रबंध किये हैं, विशेष तौर पर कोविड से सम्बन्धित उचित व्यवहार के नज़रिए से समूचे ज़रुरी प्रबंधों को यकीनी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सैनीटाईज़र, पीने वाले पानी की उपलब्धता, शौचालय और अन्य ज़रूरी सुविधाए मुहैया करवाई गई हैं जिससे गेहूँ की चल रही खरीद के दौरान किसानों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने किसानों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की सुविधा के लिए गेहूँ की निर्विघ्न और सुचारू ढंग से खरीद में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। हेनरी ने कहा कि फ़सल की खरीद और उठवाई सुचारू ढंग से की जायेगी जिससे किसानों को कोई मुश्किल पेश न आए।
उन्होंने आगे कहा कि फ़सल की निर्विघ्न खरीद के लिए मंडियों में 30*30 फुट के खाने बनाऐ गए हैं, जिन में किसान अपनी फ़सल को उतारेंगे जिससे सामाजिक दूरी को कायम रखा जा सके।
More Stories
आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया
सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए एक्सपोजर विजिट का हुआ आयोजन
भारतीय सेना चिकित्सा कोर के 261वें स्थापना दिवस पर चंडीमंदिर कमांड अस्पताल को मिला पुरस्कार