जालंधर ब्रीज: महेन्द्रा एंड महेन्द्रा की स्वराज डिविजऩ, मोहाली द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए विशेष तौर पर तैयार करवाई गई 500 फेसशील्ड आज चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव श्री डी.के. तिवाड़ी को भेंट किए गए।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि (स्वराज डिविजऩ) महेन्द्रा एंड महेन्द्रा मोहाली के सी.ई.ओ. हरीश चुवान के नेतृत्व में स्वास्थ्य-सुरक्षा वर्करों और अगली कतार के कोविड योद्धाओं को सुरक्षा साजो-सामान मुहैया करवाने के लिए फेस शील्डें बनाई गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि (स्वराज डिविजऩ) महेन्द्रा एंड महेन्द्रा मोहाली अब तक पंजाब सरकार के अधीन विभिन्न संगठनों को ऐसी 22,000 फेस शील्डें बाँट चुके हैं।
आज चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के डायरैक्टोरेट में 500 ऐसी फेस शील्डें श्री रंजन मिश्रा, जनरल मैनेजर एम एंड एम (स्वराज डिविजऩ) ने श्री डी.के. तिवारी प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और डॉ. अवनीश कुमार डायरैक्टर को अमृतसर और पटियाला में सरकारी मैडीकल कॉलेजों के लिए दीं। श्री तिवाड़ी ने महेन्द्रा और महेन्द्रा का कोविड योद्धाओं के लिए दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद किया।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी