September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 119.38 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

Share news

जालंधर ब्रीज: पिछले 24 घंटों में 90,27,638 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड 19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 119.38 करोड़ (1,19,38,44,741) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,23,73,056 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,82,870
दूसरी खुराक 94,36,705
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,77,133
दूसरी खुराक 1,63,83,806
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 44,85,35,082
दूसरी खुराक 20,36,38,734
45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 18,22,43,827
दूसरी खुराक 11,46,46,368
60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 11,41,31,257
दूसरी खुराक 7,60,68,959
कुल   1,19,38,44,741

पिछले 24 घंटों में 10,264 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,39,67,962हो गई है।

नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.33% है।


Share news