
जालंधर ब्रीज: कोविड से मुक़ाबले में टीकाकरण भारत सरकार की 5 बिन्दु की रणनीति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। अन्य चार बिन्दुओं में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और कोविड उपयुक्त व्यवहार शामिल हैं। भारत सरकार कोविड-19 महामारी का पूरी दृढ़ता के साथ मुक़ाबला कर रही है। कोविड-19 की महामारी से निपटने और इसके बेहतर प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार पूरी सक्रियता और तत्परता के साथ कई कदम उठा ही है।

भारत सरकार द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड रोधी टीके की लगभग 16.33 करोड़ ख़ुराकें (16,33,85,030) निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। यह आंकड़े आज सुबह 8 बजे तक के हैं।
इसमें से बर्बादी सहित कुल 15,33,56,503 ख़ुराकों का उपयोग किया जा चुका है।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास इस समय कोविड रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक (1,00,28,527) ख़ुराकें उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले 3 दिनों में लगभग 20 लाख (19,81,110) अतिरिक्त खुराकों की आपूर्ति की जाएगी।

More Stories
विजिलेंस ब्यूरो और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा डेयरियों और दुकानों की औचक चेकिंग; जांच के लिए नमूने किए एकत्र
जल शक्ति मंत्रालय जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विश्व जल दिवस पर ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन – 2025’ का शुभारंभ
भारत-न्यूजीलैंड संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य