November 14, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सांसद संतोख सिंह चौधरी ने जांलधर में की स्मार्ट राशन कार्ड योजना की शुरूआत

Share news

जालंधर ब्रीज:(रवि) सांसद चौधरी संतोख सिंह ने शनिवार `स्मार्ट राशन कार्ड योजना’ की जिला प्रशासकीय काम्पैक्स में शुरूआत की, जिसके तहत स्मार्ट राशन कार्ड होल्डर अब किसी भी डिपो से राशन ले सकेगें । मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना के लाभार्थीयों को सांसद चौधरी संतोख सिंह ने मौके पर ही `स्मार्ट राशन कार्ड बाँटे गए ।

जिला स्तरीय लांचिंग प्रोग्राम में सांसद संतोख सिंह चौधरी के साथ मौजूद विधायक परगट सिंह, राजिंदर बेरी, जिलाधीश घनश्याम थोरी, मेयर जगदीश राज राजा ने मौके पर ही दस लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड बाँटे। विधायक सुशील कुमार रिंकू, अवतार सिंह जूनियर बावा हेनरी, चौधरी सुरिंदर सिंह और हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने भी अपने अपने इलाको में भी यह योजना शुरू की।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए, सांसद ने कहा कि लाभार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अब लोग किसी भी सरकारी राशन डिपो से अपना राशन ले सकेगें और उन्हें अब यह चिंता करने की जरूरत नहीं होगी कि उन्हें केवल एक ही डिपो से साशन मिल सकेगा ।

सांसद ने कहा कि नई प्रणाली राशन वितरण में धोखाधड़ी या गड़बड़ी को पूरी तरह से समाप्त कर देगी क्योंकि पूरी व्यवस्था कम्प्यूट्राइज्ड प्रणाली पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि कुल 2, 48,205 परिवारों को ये स्मार्ट राशन कार्ड प्राप्त होंगे, जिनमें लाभार्थी की पूरी पहचान जानकारी के साथ एक चिप लगी होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को साल में दो बार खाद्यान्न मिलता है और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को 30-किलोग्राम-गेहूं (प्रति माह 5 किलोग्राम) मिलता है।

चौधरी ने कहा कि स्मार्ट राशन कार्ड धारक जिले के 917 राशन डिपो में से किसी भी डिपो से अपना राशन ले सकते है ,जिसके लिए उन्हें अन्य कोई भी पहचान प्रमाण नहीं चाहिए।

सांसद ने आगे कहा कि इस योजना का उद्देश्य वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना और गलत वितरण को खत्म करना है क्योंकि स्मार्ट राशन कार्ड शासन से केवल असली लाभार्थी को डिपो से राशन मिल सकता है। 

योजना की शुरूआत पर, दकोहा की लाभार्थी प्रीति ने कहा कि अब उसका परिवार जिले के किसी भी राशन डिपो से खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकेगा और पूर्ण रूप से साफ और स्पष्ट वितरण होगा। एक अन्य लाभार्थी दविंदर कौर ने कहा कि स्मार्ट राशन कार्ड योजना ने उन्हें सशक्त बनाया है, क्योंकि डिपो होल्डरों में से कोई भी किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं कर पाएगा।

इस बीच, पूर्व मंत्री और पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टैक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग मोहिंदर सिंह के पी, सीनियर कांग्रेस लीडर जगबीर सिंह बराड़ और विक्रमजीत सिंह चौधरी ने आदमपुर, नकोदर और फिल्लौर में स्मार्ट राशन कार्ड योजना भी शुरू की। इस अवसर पर एडीसी (ज) जसबीर सिंह, डीएफएससी नरिंदर सिंह, डीएफएसओ अशोक कुमार, कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह लाली, युवा कांग्रेस नेता अंगद दत्ता, हनी जोशी और अन्य उपस्थित थे।


Share news