
जालंधर ब्रीज: राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्व विभाग के कार्यालयों में लोगों की परेशानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स. मुंडिया ने कहा कि राजस्व विभाग में चल रहे सुधारों के चलते कल तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए थे, परन्तु उनके ध्यान में आया है कि कई अधिकारियों ने अभी अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। उन्होंने तबादलों वाले सभी तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों को तुरंत नई तैनाती पर हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व मंत्री ने कहा कि लोगों को दी जाने वाली प्रशासनिक सेवाओं में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कल से किसी भी राजस्व कार्यालय की चेकिंग कर सकते हैं और यदि इस औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी ड्यूटी पर गैर हाजिर पाया गया तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
More Stories
सतर्कता ब्यूरो के उड़न दस्ते द्वारा रिश्वत लेता जेई रंगे हाथों काबू
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 3 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
पहलगाम में हुई आतंकी वारदात देश की एकता और अखंडता पर हुआ हमलाः करमजीत कौर