March 12, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नगर निगम होशियारपुर ने वर्ष 2025-2026 के लिए 7752.00 लाख रुपए का बजट पास किया

Share news

जालंधर ब्रीज: मेयर नगर निगम सुरिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नगर निगम के बजट की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक ब्रम शंकर जिंपा, कमिश्नर नगर निगम डॉ. अमनदीप कौर, सीनिय डिप्टी मेयर परवीन लता सैनी,  डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, चेयरमैन मार्किट कमेटी होशियारपुर जसपाल चेची,  संयुक्त कमिश्नर संदीप तिवारी, सहायक कमिश्नर अजय कुमार, निगरान इंजीनियर सतीश सैनी, निगम इंजीनियर कुलदीप सिंह, निगम इंजीनियर हरप्रीत सिंह, म्यूनिसिपल टाऊन प्लानर लखबीर सिंह, लेखाकार राजिंदर कुमार, समस्त सुपरिटेंडेंट्स, समस्त सैनेटरी इंस्पेक्टर्स और अन्य नगर निगम अधिकारी मौजूद थे।

विभिन्न पार्षदों ने विशेष रूप से इस बैठक में भाग लिया। इसके उपरांत बजट के हर बिंदु, जैसे आय-व्यय, आकस्मिक व्यय, और विकास कार्यों में खर्च पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में विकास कार्यों पर अधिक प्रावधान और ध्यान दिया गया, और कुल 1671.34 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई। पार्कों के रखरखाव के लिए 12 लाख रुपए, गौशाला और आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 1 करोड़ रुपए और सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव के लिए 18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। इस प्रकार, हर साल की तरह, शहर के समग्र विकास और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 7752.00 लाख रुपए का बजट पारित किया गया।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बजट बैठक के उपरांत दोपहर 01:00 बजे हाउस की सामान्य बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया और विधायक होशियारपुर ब्रम शंकर ने विशेष रूप से शिरकत की। इसमें विभिन्न पार्षदों ने भी भाग लिया। इस बैठक में भी होशियारपुर शहर के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें कुल 34.41 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।

शहर को अंधकार से निकालने के लिए कार्यालय द्वारा ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 7.00 करोड़ रुपए का व्यय स्वीकृत किया गया। नए ट्यूबवेल लगाने, ट्यूबवेल रीबोर करने और ट्यूबवेल मरम्मत के लिए कुल 5.00 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई, क्योंकि नगर निगम शहरवासियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तत्पर है। इसी उद्देश्य से नगर निगम होशियारपुर शहर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

उन्होंने आगे बताया कि शहर की सफाई और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए, नए खरीदे गए टाटा एस वाहनों के लिए नियुक्त किए गए हेल्परों के लिए कुल 48.91 लाख रुपए का खर्च स्वीकृत किया गया है।


Share news