November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन 2 जनवरी को

Share news

जालंधर ब्रीज: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को समर्पित 2 जनवरी को जालंधर शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जो गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होगा।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित महाजन ने नगर कीर्तन और गुरुपर्व से संबंधित तैयारियों और प्रबंधो की समीक्षा के लिए सिंह सभा, सेवा सोसायटियां और विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों को उचित सुरक्षा प्रबंध और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को नगर कीर्तन के पूरे मार्ग की साफ-सफाई करने और मुख्य स्थानों पर चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण करने का भी निर्देश दिया।

2 जनवरी को नगर कीर्तन के मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग पर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को इस संबंधी अग्रिम प्रबंध करने के लिए कहा, ताकि नगर कीर्तन वाले दिन बड़े वाहन रास्ते में न आए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नगर कीर्तन और प्रकाश पर्व के दिनों में आवश्यक मैडीकल दल तैनात करने के साथ दवा और एंबुलेंस के प्रबंध करने को भी कहा। उन्होंने पावरकॉम के अधिकारियों को दोनों दिन उचित बिजली आपूर्ति के निर्देश भी दिए। जिला प्रशासन ने अपील की कि नगर कीर्तन के दौरान प्रदूषण व किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पटाखे नहीं चलाए जाएं।

नगर कीर्तन का रूट- विभिन्न परिषदों व आयोजन समितियों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को बताया कि नगर कीर्तन 2 जनवरी को सुबह 11 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होकर एसडी कॉलेज भारत सोडा वाटर मंडी फैंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान स्थान, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, पंज पीर, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, बस्ती अड्डा, जीटी रोड, ज्योति चौक, रैनक बाजार गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में सम्पन्न होगा।

बैठक के दौरान एसडीएम बलबीर राज सिंह, नगर निगम की ज्वाईंट कमिश्नर शिखा भगत, पावरकॉम के डिप्टी चीफ इंजीनियर इंदरपाल सिंह, गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन के अध्यक्ष मोहन सिंह ढींडसा, महासचिव गुरमीत सिंह बिट्टू, सिंह सभा जगजीत सिंह गाबा, परमिंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, कमलजीत सिंह, गुरजीत सिंह टक्कर आदि मौजूद रहे।
कैप्शन: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर अमित महाजन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को समर्पित 2 जनवरी 2023 को मनाए जाने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों और प्रबंधों की समीक्षा करते हुए।


Share news