जालंधर ब्रीज: नई उड़ान वेल्फेयर सोसाइटी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ रेड क्रॉस स्कूल फॉर डैफ और डम, मकसूदा के बच्चों के साथ मनाया।
चेयरमैन रमन गुप्ता व नई उड़ान वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया और इसके उपरांत राष्ट्रीय गीत गाया गया और भारत को आजाद कारने के लिए भगत सिंह, मंगल पांडे, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय आदि स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। प्रिंसिपल पुष्पेंद्र शर्मा ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के साथ ही देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है ।
शिव अरोड़ा ने बताया कि आज संस्था द्वारा 10 जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया। बच्चों के हॉस्टल के लिए कूलर भी दिया गया और इसके साथ ही स्कूल में फल और फूलों वाले पौधे भी लगाए गए।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर डांस करके सबका मन मोह लिया। कविता विज मैडम ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार भारतीयों ने संघर्ष करके और कुर्बानियां देकर देश को अंग्रेजों से आजाद करवाया।
इस अवसर पर राजन गुप्ता, नीरज अग्रवाल, हेमंत थापर, अंशुल गुप्ता, योगेश गुप्ता, अंशुमन सहगल, रमन मल्होत्रा, राजकुमार, पंकज गोयल, कविता विज, नीरा कुमारी, संजीव भोला, वरुण शर्मा, बबलू आदि उपस्थित हुए।
More Stories
भारतीय योग संस्थान ने 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया
पंजाब की अमन-शांति, तरक्की और खुशहाली की दुश्मन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति शानदार समर्पण के लिए मुख्यमंत्री रक्षक पदक और मुख्यमंत्री मेडल से सम्मानित किया