September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

राष्ट्रीय वोटर दिवस स्वीप केक और “स्वीप बरियानी के द्वारा वोट के सही प्रयोग का दिया संदेश

Share news

जालंधर ब्रीज: राष्ट्रीय वोटर दिवस मौके आज कपूरथला में ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल के नेतृत्व में “स्वीप केक और “स्वीप बरियानी के द्वारा विधान सभा चुनाव में अधिक बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने का संदेश दिया।

ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटरों और विशेष कर 18 से 19 वर्ष के युवाओं को वोट के अधिकार के सही प्रयोग के लिए प्रेरित करने के लिए पिछले 6 महीने से गतिविधियां जारी है।
उन्होंने बताया कि स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थियों की तरफ से लोगों को अपनी वोट बिना किसी डर,लालच और भय या दबाव से देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इसी तरह पोस्टर मेकिंग,भाषण मुकाबले,लेख मुकाबले आदि के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया है। इस मौके ज़िला चुनाव अधिकारी और अन्य उपस्थित लोगों की मौजूदगी में अपनी वोट के सभ्य प्रयोग के बारे में शपथ ली गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर फगवाड़ा दलजीत कौर,चुनाव तहसीलदार मनजीत कौर और चुनाव गतिविधियों में भाग लेने वाले उपस्थित थे ।


Share news