September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में सरकार की ओर से स्थापित किए जाएंगे नए आयाम : ब्रम शंकर जिंपा

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए पहलकदमी की जा रही है और आने वाले समय में राज्य के स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे। वे मोहल्ला सुंदर नगर में स्थापित सरकारी एलीमेंट्री स्कूल की अपग्रेड ईमारत के उद्घाटन के दौरान संबोधित कर रहे थे। वर्धमान यार्नज एंड थ्रैड्ज लिमिटेड के सहयोग से स्कूल में करीब ४१ लाख रुपए की लागत से बरामदे सहित दो क्लास रुम, रसोई घर, जल घर व पेवर ब्लाक रास्ते का निर्माण करवाया गया। इस दौरान वर्धमान यार्नज एंड थ्रैड्ज लिमिटेड के प्रेसीडेंट व डायरेक्टर इंचार्ज आई.जे.एम.एस. सिद्धू, डायरेक्टर फाईनांस एंड एडमिन तरुण चावला, पार्षद नरिंदर कौर, शैलेंद्र ठाकुर, हैड टीचर प्रभजोत कौर भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्कूल वह स्थान है जो समाज का वैचारिक नेतृत्व करता है और यहीं से पढ़ कर विभिन्न क्षेत्रों में लोग समाज व देश का नेतृत्व करते हैं। इस लिए अगर शिक्षा बेहतर होगी तो समाज अपने आप ही सुदृढ़ बन जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से स्कूलों व शिक्षा में सकारात्मक आधारभूत बदलाव के लिए आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर कदम उठाए जाएंगे। ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि सबसे पहले एलीमेंट्री स्कूलों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा और उसके बाद हाई व सेकेंडरी स्कूलों की कमियां दूर की जाएंगी।  


Share news