November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एनएचएआई चेयरपर्सन ने जालंधर में हाईवे प्रोजैक्टों योजनाओं की समीक्षा की

Share news

जालंधर ब्रीज: नैशनल अथारिटी आफ ईडिया (NHAI) की चेयरपर्सन अलका उपाध्याय, ने शुक्रवार को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे, जालंधर बाईपास, अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड बाईपास और NH-70 को चौडा करने आदमपुर फ्लाईओवर सहित विभिन्न हाईवे प्रोजैक्टों की प्रगति की समीक्षा की।

एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने डिप्टी कमिशनरों को कहा कि जिन योजनाओं के शुरू होने की तारीख निर्धारित हो चुकी है,के लिए भूमि अधिग्रहण और पुरस्कार बाँटने की प्रक्रिया को बडे स्तर पर करने की जरूरत है ताकि निर्माण कार्य के लिए रास्ता साफ हो सके।

इसके बाद मुख्य सचिव ने सभी कंपीटैंट अथारिटी फार लैंड एक्यूजेशन को निर्देश दिए कि इन योजनाओं के अधीन 15 जुलाई तक एक्वायर की जाने वाली जमीन का कब्जा सुनिश्चित किया जाए।

इसी दौरान घनश्याम थोरी ने कहा कि जालंधर-कटरा एक्सप्रेसवे के तहत जालंधर में पहले ही 65 प्रतिशत जमीन एक्वायर की जा चुकी है, जिसमें से जालंधर-2 में 55 प्रतिशत, फिल्लौर में 78 प्रतिशत और नकोदर में 82 प्रतिशत (अमृतसर कनेक्टिविटी) 45 प्रतिशत (मुखय एलायनमैंट) जमीन एक्वायर की जा चुकी है। जालंधर-बाईपास और एनएच-70 चौड़ा करने और आदमपुर फ्लाईओवर योजनाओं के अधीन 100 जमीन एक्वायर की जा चुकी है और अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड बाईपास पर काम हाल ही में शुरू किया गया है।

घनश्याम थोरी ने कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे योजना के अधीन जमीन मालिकों को 326.76 करोड़ रुपये बांटे जा चुके है। इसी तरह जालंधर बाईपास के तहत 187 करोड़ रुपये, एनएच-70 चौड़ा करने और आदमपुर फ्लाईओवर योजना के अधीन 135.37 करोड़ रुपये और अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड बाईपास योजना के अधीन जमीन मालिकों को 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

थोरी ने कहा कि सभी कार्यों को समय पर पूरा करने को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन समीक्षा बैठक की जा रही है. घनश्याम थोरी ने इन योजनाओं के तहत जिन किसानों की जमीन एक्वायर की जा रही है, उन किसानों से अपील करते हुए कहा कि जमीन पर कोई फसल न लगाई जाए। इस अवसर पर एसडीएम बलबीर राज सिंह, रणदीप सिंह हीर, जिला राजस्व अधिकारी जशनजीत सिंह उपस्थित थे।


Share news