जालंधर ब्रीज: एक नवीन पहल के रूप में जेल के कैदियों ख़ासकर महिलाओं को उनकी कैद पूरी होने के उपरांत समाज की मुख्य धारा में वापस लाने के लिए पंजाब कौशल विकास मिशन के अंतर्गत महिला जेल लुधियाना में सहायक ब्यूटी थेरेपिस्ट का प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया गया।
लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभी मलिक और अतिरिक्त मिशन डायरैक्टर, रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग राजेश त्रिपाठी ने आज कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की ”संकल्प स्कीम” के अंतर्गत महिला जेल, लुधियाना के जेल कैदियों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सहायक ब्यूटी थेरेपिस्ट के कोर्स कर रहे कैदियों को किताबें और इंडकशन किटें भी बाँटी।
इस दौरान ए.डी.सी.(डी), लुधियाना अमित कुमार पंचाल, ए.एम.डी., पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन राजेश त्रिपाठी, पंजाब स्किल डिवैल्पमैंट मिशन के प्रोजैक्ट कोऑर्डीनेटर परविन्दर कौर, सुपरीटेंडैंट जेल राहुल राजा, डिप्टी सुपरीटेंडैंट जेल चंचल कुमारी, वीसीओ स्किल्ज़ प्रा. लिमटिड के डायरेक्टर दीपिन्दर सिंह सेखों और वी.सी.ओ. ऐजू. स्किल्ज़ प्रा. लिमटिड के सी.ई.ओ. मनीत दीवान ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की इस पहल की मदद से कैदी को अपना नया जीवन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया।
गणमान्य व्यक्तियों ने जेल के कैदियों को पूरी लगन से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने और अपनी कैद पूरी होने के उपरांत नई जि़ंदगी शुरू करने के लिए प्रेरित किया। यह प्रशिक्षण प्रोग्राम 390 घंटों का है और रोज़ाना के 4 घंटों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए जेल के परिसर में प्रैक्टिकल लैब स्थापित की गई है। प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत, थर्ड पार्टी मुल्यांकन इकाई द्वारा मुल्यांकन किया जाएगा।
मुल्यांकन के दौरान पास होने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट और सरकार द्वारा उनके बैंक खातों में 2500 रुपए दिए जाएंगे। पंजाब कौशल विकास मिशन अपने प्रशिक्षण पार्टनर वी.सी.ओ. एजू. स्किल्ज़ प्रा. लिमटिड के सहयोग से पंजाब की अलग-अलग जेलों जैसे कि फरीदकोट, फिऱोज़पुर, बठिंडा और अमृतसर आदि में कौशल विकास कोर्स करवा रहा है।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी