April 25, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालंधर में अभी तक कोरोना वायरस व्यक्तियों के संपर्क में आए 463 लोगों की पहचान – डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस से सम्बंधित ​ जिले में कम्युनिटी ट्रांसफर का कोई मामला सामने नहीं आया।

​जिला प्रशासकी कॉम्लेक्स जालंधर में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 463 लोगों की पहचान की जा चुकी है। उन्होने कहा कि इन के संपर्क में आए अन्य​लोगों की पहचान करने के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन से स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पूरी तेजी से कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

​ डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर के हर क्षेत्र में कोरोना वायरस के लक्षण से प्रभावित लोगों का पता लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से​ कोरोना वायरस के लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए रैपिड डायगनौस टैस्ट के द्वारा की जा रही है और यदि कोई शकी व्यक्ति पाया जाता है तो उसे तुरंत सिविल अस्पताल भेज दिया जाता है।

​डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मुश्किल घडी में हर अधिकारी अपनी ड्यूटी पूरे ध्यान और लगन से निभाने के लिए पाबंद है। उन्होने कहा कि लाकडाऊन और कर्फ़्यू लगाने से कोरोना वायरस के फैलने की रफ़्तार में कमी आई है और लोगों के सक्रिय सहयोग से कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग को जीत लिया जायेगा। दोनों आधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग के लिए पूरी तरह तैयार है और बहुत जल्दी इस महामारी पर काबू पा लिया जायेगा।

​इस अवसर पर अतिरिक्त्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, सी.ई.ओ शीना अग्रवाल, उप मंडल मैजिस्ट्रेट वर्जित वालिया और जय इन्द्र सिंह, सहायक कमिश्नर अमनप्रीत सिंह, सिविल सर्जन डा.गुरविन्दर चावला, मैडीकल सुपरडंट डा.हरिन्दर सिंह, सीनियर मैडीकल अधिकारी​ डा.कश्मीरी लाल, ऐपीडीमोलोजिस्ट डा.सोभना और अन्य​ भी उपस्थित थे।


Share news