जालंधर ब्रीज: नूरमहल में 18 अप्रैल को एस.आई परमजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली की एक नौजवान अपने मोटरसाइकिल (PB-08-EN-5527) पर नूर महल जिला जालंधर कमेटी घर के सामने नशीली गोलियां बेच रहा है जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और नाकाबंदी करके उस नौजवान को गिरफ्तार कर लिया गया ।
एस.आई परमजीत सिंह ने बताया कि दोषी ने अपना नाम गुरपाल सिंह (पाला) पुत्र स्वर्गीय मीत राम वासी मोहल्ला रंगडा नूरमहल बताया है दोषी के पास से 830 नशीली गोलियां बरामद हुई है जिसमें से (Trakem-100) 250 नशीली गोलियां (Erazol 0.5) 580 नशीली गोलियां बरामद की गई दोषी के खिलाफ 18 अप्रैल 2022 मुकदमा नंबर 36 अ/द 22- 61- 85 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
एस.आई परमजीत सिंह ने बताया कि दोषी के खिलाफ आगे भी अलग-अलग थानों में 12 मुकदमे दर्ज है दोषी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही नशा बेचने वाले सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर