November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पीएसपीसीएल विभाग के अधिकारियों ने पेंशनरों के साथ जुड़े केसों और शिकायतों का किया निपटारा

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी चीफ इंजीनियर (टैक टू डायरेक्टर एडमिन) सुखविंदर सिंह पी.एस.पी.सी.एल, एवं पटियाला और निगरान इंजीनियर बलविंदर पाल की तरफ से शुक्रवार को पी.एस.पी.सी.एल. (उत्तरी जोन) जालंधर में मीटिंग की गई जिसका उद्देश्य पेंशन के किस्सों के साथ-साथ शिकायतों का रिव्यू करना था ।

यह मीटिंग सी.एम.डी, पी.एस.पी.सी.एल बलदेव सिंह सरा एवं डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन गोपाल शर्मा के निर्देशानुसार की गई इस तरह की मीटिंग पहले लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा समेत चारों और जॉन में की जा चुकी है इस मौके पर इंजीनियर सुखविंदर सिंह ने कहा कि मीटिंग दौरान पी.एस.पी.सी.एल के पेंशनरों के साथ जुड़े सभी केसों का निपटारा किया गया ।

और 01-07-2022 से 30-06-2023 में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों से जुड़े पेंशन संबंधी केसों पर विचार किया गया ताकि उन्हें रिटायरमेंट संबंधित लाभ समय पर मिल सके इंजीनियर सुखविंदर ने कहा कि पेंशनरों की सुविधा के लिए पी.एस.पी.सी.एल ने पेंशन हेल्पलाइन भी अपने पेंशनरों के लिए स्थापित की है ।

उन्होंने कहा कि अब पेंशन संबंधित केस का स्टेटस जानने के लिए रिटायर कर्मचारी मृतक कर्मचारी के बच्चे निर्धारित प्लेटफार्म में हेल्पलाइन नंबर 96461-15517 पर किसी भी वीकेंड डे में सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कॉल व्हाट्सएप या एसएमएस कर सकते हैं जो फॉर्मेट पी.एस.पी.सी.एल की वेबसाइट पर उपलब्ध है इसके अतिरिक्त उनके विभाग को प्राप्त हुई शिकायतों की स्टेटस रिपोर्ट भी देखी ताकि इनका जल्द निपटारा किया जा सके मीटिंग में डिप्टी सचिव पी. एडं .आर निशि रानी डिप्टी सचिव कंप्लेंट ग्रीवेंस राजीव कुमार, हल्का कपूरथला इंजीनियर रूपिंदर पाल सिंह, हल्का जालंधर इंजीनियर सुवर्षा, हल्का नवांशहर इंजीनियर नरेश कुमार, हल्का होशियारपुर इंजीनियर कुलदीप सिंह, मीना माही सचिव उत्तरी जॉन जालंधर, मनप्रीत सिंह सहायक मैनेजर /एच.आर उत्तरी जॉन, अल्पना शर्मा सहायक मैनेजर /एच.आर उत्तरी जॉन, अनिता गौतम सुप्रिडेंट वर्कर् उत्तरी जॉन और उत्तरी जॉन में पढ़ते अलग-अलग हल्को के सुपरडेंट एवं अकाउंटेंट मौजूद रहे ।


Share news