
डिप्टीकमिश्नर. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि अब तक जिले की विभिन्न मंडियों में 79,966 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से 76,842 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खरीदे गए गेहूं का 132 करोड़ रुपये का भुगतान भी सुनिश्चित किया गया है।
डा.अग्रवाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस सीजन में जिले की 79 मंडियों में 5.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बंपर फसल उत्पादन को देखते हुए 23 अस्थायी मंडियों की भी व्यवस्था की गई है।
डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को गेहूं सीजन के सफल समापन के लिए सुचारू खरीद, समय पर उठान और भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डा.अग्रवाल ने गेहूं की उचित खरीद सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि किसानों से गेहूं का एक-एक दाना मंडियों में खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि बारदाने की कोई समस्या पैदा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की सुविधा के लिए खरीद केन्द्रों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
वहीं, मंडियों में किसानों द्वारा की गई सुचारू व्यवस्था की भी सराहना की गई।
आज मेहतपुर अनाज मंडी में अपनी गेहूं की फसल लेकर आए गांव बाठ कलां के किसान लखवीर सिंह ने जहां पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में किए गए खरीद प्रबंधों की सराहना की, वहीं गांव लसूडी की अनाज मंडी में अपनी गेहूं की फसल लेकर आए गांव हेरां के किसान बलविंदर सिंह ने भी मंडियों में किए गए सुचारू प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया।
इनके अलावा गांव सलेचा के किसान नवदीप सिंह जो कुहाड़ा अनाज मंडी में अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए लेकर आए ने बताया कि गेहूं की एक साथ खरीद के अलावा यहां बैठने व पीने के पानी के अलावा हर सुविधा का प्रबंध है।
More Stories
सुरक्षा समीक्षा: मुख्यमंत्री मान ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
‘आप सरकार’ की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम: रिश्वत लेता पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार
‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ का 54वां दिन: 104 नशा तस्कर 3.4 किलो हेरोइन, 8.3 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू