February 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के अवसर पर 15वीं प्रभातफेरी संजीव वर्मा के निवास स्थान मॉडल हाउस से निकाली गई

Share news

सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, विजय सगड़, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

श्री केवल कृष्ण जी ने बताया कि दया सागर भगवान श्री हरि ने प्राणियों को संसार सागर से पार करने के लिए अपने अनेक नामों को प्रचारित किया । मनुष्य खाते पीते सोते जागते किसी भी समय भगवान का नाम ले सकता है । इस में कोई नियम नहीं है । भगवान की इतनी दया होने पर भी मनुष्य की अपने दुर्भाग्य के कारण ऐसे परम पवित्र नाम में अनुराग प्रीति नहीं होती ।

जय गोविंद जय गोपाल केशव माधव दीन दयाल, ब्रज के नंदलाला व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन से सारा मॉडल हाउस गुंजायमान हो गया ।

सुरेश भगत, मदनलाल, नीरू, हरजीत सिंह, नेशनल मॉडल स्कूल नरेंद्र वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, श्री लक्ष्मी नारायण के प्रधान दिनेश शर्मा, के एल सिंगला, विजय कुमार, तरसेम लाल सैनी, स्वरूप लाल, अमन खुराना, स्नेह, परिवार ने अपने निवास स्थान पर प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया |

श्री कुंज बिहारी सेवा समिति की तरफ से गौरव भल्ला, ईशु महेंद्रु, अशोक सहदेव, विशाल नलिनी, विशाल चौधरी परमिंदर पिंदा, संजीव शर्मा, राकेश ठाकुर, संजय आनंद, गोपी वर्मा, ज्योति मरवाहा द्वारा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए कॉन्सुलर ओंकार, रजीवि टीका, हेमंत पंडित, मोंटू सिंह, नरेंद्र भोला, के एल सिंगला भूपेंद्र नाराग, विकी कालरा, बॉबी मुंजाल, सुरेंद्र शिंदा, शिवम पनारसी, गीता मंदिर मॉडल टाउन के मुख्य पुजारी सुरेश, पुनीत, पार्थ साथ, रसिक करण खुराना, रसिक कनौजिया, विकास वर्मा, बलराम मल्होत्रा,अश्वनी कत्थक, विजय कपूर, हरीश महेंद्रू

इस अवसर पर टी एल गुप्ता, रेवती रमन गुप्ता, अजय अग्रवाल, अकाश मल्होत्रा, हरीश महेंद्रू, हेमंत थापर, राजीव ढींगरा, विकास ठुकराल, गगन अरोड़ा, प्रेम चोपड़ा, नीरज कोहली, अरुण सचदेवा, गौर, कृष्ण गोपाल, यंकिल, वैभव शर्मा व अन्य मौजूद थे |


Share news