जालंधर ब्रीज: प्रवासी पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को पल्स पोलियो टीमों ने 0 से 5 वर्ष की आयु के 14,268 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। अभियान के दूसरे दिन डाॅ. बलविंदर कौर राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान की विशेष रूप से समीक्षा की।
उन्होंने माता संत कौर मार्ग, कपूरथला रोड और गौतम नगर सहित अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया। उन्होंने टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष जताया। इस अवसर पर उनके साथ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोमाना और शहरी समन्वयक डॉ सुरभि भी मौजूद थीं।
जालंधर के सिविल सर्जन डॉ. बलवंत सिंह ने अभियान के दूसरे दिन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि पोलियो टीमों ने 28677 घरों को कवर किया और ग्रामीण क्षेत्रों में 0 से 5 वर्ष की आयु के 8095 बच्चों और शहरी क्षेत्रों में 6173 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई ।
दूसरे दिन कुल 14268 बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान के दौरान दो दिनों में कुल 33012 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। उन्होंने कहा कि जिले में पोलियो अभियान की सफलता के लिए कुल 426 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें से 245 टीमें ग्रामीण इलाकों में और 181 शहरी इलाकों में तैनात हैं। बच्चों को ड्रिप इरिगेशन उपलब्ध कराने के लिए बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर विशेष टीमें गठित की गई हैं।
सिविल सर्जन ने कहा कि प्रवासी प्लस पोलियो अभियान के पहले दो दिनों के दौरान किसी भी कारण से पोलियो ड्रॉप्स से वंचित बच्चों को तीसरे दिन 29 जून को घर-घर जाकर पोलियो टीकाकरण टीमों द्वारा टीका लगाया जाएगा ।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
ग्वालियर में अत्याधुनिक संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र के साथ भारत की पहली आधुनिक, आत्मनिर्भर गौशाला