February 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में “दिवाली धमाल” का आयोजन

Share news

जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में दिवाली धमाल 29.10.2021 को आयोजन किया गया । इसमें एपीजे के प्री-प्राइमरी से लेकर पांचवी कक्षा के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मनोरंजन तथा मस्ती करने का अवसर मिला। इसमें विद्यार्थियों के माता- पिता, सगे संबंधी, मित्र सम्मिलित हुए।इस मेले की अतिथि सीमा आनंद चोपड़ा (धर्मपत्नी अरविंद चोपड़ा ‘डायरेक्टर पंजाब केसरी ग्रुप’, वाइस प्रेसिडेंट – इंडियन सोसायटी ऑफ ऑथर्स, सामाजिक कार्यकर्ता तथा साहित्यिक विभूति) तथा परमिंदर बेरी (जनरल सेक्रेट्री एसोसिएशन फॉर सोशल हेल्थ इन जालंधर , वाइस प्रेसिडेंट ए एस एच आई पंजाब स्टेट चंडीगढ़, मेंबर ऑफ एंटी सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी इन वेरियस इंस्टिट्यूशन) थे, जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर इसमें चार चांद लगाए।

दिवाली धमाल मेले में गीत- संगीत, नृत्य, तंबोला, फन गेम्ज, सरप्राइज गेम्ज़, कॉमेडी शो, फूड स्टॉल का विशेष प्रबंध किया गया था, साथ ही साथ आकर्षक गिफ्ट भी दिए गए। विभिन्न डांस कंम्पिटिशन की जजमेंट ‘कोरियोग्राफर साईं राम डांस एंड फिटनेस स्टूडियो’ की डायरेक्टर निधि बेरी ने किया । तंबोला स्टाल में भारी भीड़ ने एकत्र हो कर अपने भाग्य को आज़माया , साईं राम डांस और फिटनेस स्टूडियो द्वारा दी गई भक्ति मय प्रस्तुति ने समा ही बांधा। मन राज सिंह सग्गी और गुरजस की स्टैंड-अप कॉमेडी ने सबको बहुत गुदगुदाया।

सुपर फन गेम ने भी सभी को आकर्षित किया। अनादि मिश्रा और युवराज सचदेवा ने मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति दी। विभिन्न ग्रुप द्वारा मनमोहक डांस परफॉर्मेंस दी गई। सभी विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए और तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश कुमार द्वारा सम्मानित अतिथि को मोमेंटो प्रदान करके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम में बेस्ट डांसिंग कप्पल, बेस्ट फेस्टिव आउटफिट( मेल),बेस्ट फेस्टिव आउटफिट(फीमेल), बेस्ट फैमिली प्रेजेंटेशन, बेस्ट डांसिंग चाइल्ड (ब्वॉय),बेस्ट डांसिंग चाइल्ड(गर्ल) को विशेष रूप से पुरस्कार प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों का उत्साह , हर्ष और उल्लास देखने योग्य था।


Share news