February 11, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आयुषमान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत 36 करोड़ रुपए से अधिक राशि जारी : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री भागवत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आयुषमान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत इलाज के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों को 36 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि यह राशि पंजाब सहित देश भर के अन्य राज्यों में स्थित अस्पतालों को जारी की गई है, जहाँ पंजाब के लाभार्थी मरीजों का इस स्कीम के अंतर्गत मुफ़्त इलाज किया गया है। हाल ही में 7 दिसंबर, 2022 को 20 करोड़ रुपए जारी किये गए थे। कुल 36 करोड़ रुपए से अधिक की राशि में से सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों को 20.35 करोड़ रुपए और सरकारी अस्पतालों को 15.76 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत पिछले 3 सालों से लगभग 44.04 लाख लाभार्थी परिवारों को 5 लाख रुपए तक की मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 1618 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के साथ लगभग 13.60 लाख ट्रीटमेंट करने के साथ-साथ लगभग 80 लाख सेहत बीमा कार्ड जारी किये गए हैं।

उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार योग्य लाभार्थी परिवारों को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और क्लेम की गयी राशि की समय पर अदायगी के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि योग्य लाभार्थी कार्ड बनाने के लिए नज़दीकी सूचीबद्ध/ सरकारी अस्पताल, सीएससी केंद्र या सेवा केन्द्रों पर जा सकते हैं और स्कीम के अधीन अपनी योग्यता की जांच के लिए विभाग की वैबसाईट www.sha.punjab.gov.in  पर पहुँच कर सकते हैं।


Share news

You may have missed