November 14, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

गेहूं के खरीद सीजन 2022-23 के दौरान 13000 करोड़ रुपए से अधिक का किया भुगतान : लाल चंद कटारूचक्क

Share news

जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के किसान समर्थकी कदमों के स्पष्ट सबूत के तौर पर गेहूँ के खरीद सीजन 2022-23 के दौरान किसानी भाईचारे को 13000 करोड़ रुपए से अधिक की अदायगियां की गई हैं और 25 अप्रैल तक यह संख्या 13,697.09 करोड़ रुपए हो गयी है।

यह जानकारी देते हुये आज ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों संबंधी मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि पिछले एक दशक के दौरान किसानों को की गई यह सबसे अधिक अदायगी है।

अधिक जानकारी देते हुये मंत्री ने कहा कि इस साल के दौरान जारी किये गए कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान पिछले साल इसी तारीख़ तक (4754.42 करोड़ रुपए) किये गए भुगतान की अपेक्षा तीन गुणा ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड तोड़ आंकड़े मुख्यमंत्री के सख़्त निर्देशों पर राज्य सरकार की तरफ से राज्य भर की मंडियों में किये गए पुख़्ता प्रबंधों का नतीजा हैं। मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार किसानों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और आगे भी किसानों की मेहनत से उगाई फ़सल की निर्विघ्न बिक्री की सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाना जारी रखेगी।


Share news