जालंधर ब्रीज: कला विभिन्न रूप से मनुष्यता को उजागर करने में हमेशा से सफल रही है। इसी कहावत और राष्ट्रिय अभियान को मद्देनजर रखते हुए चेतक कोर ने एक महीने तक चलने वाली कला व चित्रकारी का प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में यह चित्रकारी वीरान पड़ी हुए दीवारों के ऊपर बनाई गयी जिसमे मरी हुए दीवारों में फिर से जान आ गयी।
19 अगस्त 2023 को चेतक कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करी । साथ ही उम्मीद की कि यह रंग हर एक कि जीवन में एक नयी सकारात्मक ऊर्जा और किरण लेकर आएगी।
More Stories
डॉ. जगरूप सिंह ने प्रिंसिपल के तौर पर 16 साल पूरे कर लिए
साइंस सिटी में फलावर शो 14 को
अमेरिका द्वारा भारतीयों की वतन वापसी – पंजाब पुलिस द्वारा गैर-कानूनी मानव तस्करी की जांच के लिए चार सदस्यीय तथ्य-खोज कमेटी/विशेष जांच टीम का गठन