November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विद्यार्थियों की पढ़ाई में सुधार लाने के लिए अभिभावक-अध्यापक मीटिंग 26 और 27 जुलाई को

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई का मुल्यांकन करने और इसमें और अधिक सुधार लाने के लिए 26 और 27 जुलाई 2021 को सभी स्कूलों में अभिभावक-अध्यापक मीटिंग करने के निर्देश दिए हैं।

इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि डायरेक्टर एस.सी.ई.आर.टी जगतार सिंह द्वारा जारी किये गए पत्र में इन मीटिंगों के दौरान अध्यापिकों को बच्चों और उनके माता-पिता तक पहुँच करने के लिए कहा गया है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी या कमज़ोरियों का पता लगाकर इस कार्य को और बेहतर बनाया जा सके। प्रवक्ता के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई को और अधिक योजनाबद्ध बनाना है।

मीटिंग दौरान बच्चों बारे उनके माता-पिता के साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एन.एस.ए.) सहित सभी तरह की जानकारी साझा करने, उनके स्वास्थ्य देखभाल बारे चर्चा करने, जुलाई महीने के मुल्यांकन बारे सूचित करने के लिए अध्यापकों को कहा गया है। इस दौरान अध्यापकों को कोविड-19 से सम्बन्धित जारी हिदायतों का पालन करने के लिए भी कहा गया है।


Share news