November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

वोटर जागरूकता कैंप लगा कर आम लोगों को वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए किया जागरूक

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर-कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी के आदेशों पर विधान सभा मतदान सम्बन्धित आम जनता को वोट रजिस्ट्रेशन करवाने, नयी वोट बनाने और वोट में शोध करवाने के लिए विधान सभा हलका अनुसार वोटर जागरूकता कैंप लगाने के शुरु किए अभियान के अंतर्गत आज विधान सभा हलका 035 जालंधर केंद्रीय में ई.आर.ओ कम – ऐस.डी.ऐम. डा. जय इन्द्र सिंह की देख -रेख में वोटर जागरूकता कैंप लगाया गया।

बी.ऐम.सी. चौक में लगाए गए वोटर जागरूकता कैंप में ऐस.डी.ऐम. डा. जय इन्द्र सिंह की तरफ से वोटरों को वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आनलाइन , वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन और दिव्यांग वोटरों के लिए पी.डबलियू.डी.ऐपलीकेशन का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी मनजीत मैनी की तरफ से जहाँ लोगों को वैबसाईट www.nvsp.in और voter helpline mobile app के  बारे में जानकारी देते हुए पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया ,वहीं सैक्टर अधिकारी गुरदीप सिंह की तरफ से लोगों को बताया गया कि कैसे आनलाइन ढंग के साथ वह घर बैठे ही अपनी वोट बनवा सकते है और घर बैठे ही न्यू वोटर ई.पी.आई.सी. कार्य डाउनलोड करते है ।

ज़िक्रयोग्य है कि 24 जून 2021 से लगातार जागरूकता कैंप लगाने की शुरूआत की गई है।
इस अवसर पर अन्य के इलावा सुखविन्दर सिंह, बी.ऐल.ओ सुनील कुमार, बी.ऐल.ओ. बलविन्दर सिंह, बी.ऐल.ओ. इकबाल सिंह, बी.ऐल.ओ. जसवीना देवी, बी.ऐल.ओ. बलविन्दर कौर भी मौजूद थे।


Share news