November 14, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस आधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धित ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किये

Share news

फोटोग्राफर रवि

जालंधर ब्रीज: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समागम को सुचारू ढंग के साथ पूरा करने के लिए गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम जालंधर में सुरक्षा के पुख़ता प्रबंध किए हैं।


पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस आधिकारियों की मीटिंग दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शहर में सुरक्षा के पुख़ता इंतज़ाम किये गए हैं। उन्होनें बताया कि स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धित समागम वाले स्थान और इसके आसपास के क्षेत्रों को पुलिस ने पूरी तरह सुरक्षा घेरे में लिया है।


श्री भुल्लर ने आगे बताया कि शहर में सुरक्षा पर नजर रखने के लिए 1000 के करीब पुलिस अधिकारी /कर्मचारी तैनात किए गए हैं। उन्होनें कहा कि स्टेडियम और इस के आसपास की गतिविधियो पूरी तरह से निगरानी रखने के लिए सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाए गए हैं। उन्होनें बताया कि शहर में किसी भी ग़ैर सामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षा को बढ़ाया गया है।


श्री भुल्लर ने बताया कि शहर में 24 घंटे सुरक्षा के लिए पुलिस आधिकारियों की अलग -अलग गश्त पार्टियों का गठन किया गया है। इस के इलावा शहर में अमन कानून की स्थिति पर नज़र रखने के लिए पुलिस आधिकारियों को रात की चैकिंग की हिदायतें भी की गई हैं। उन्होनें बताया कि निगरानी के लिए स्टेडियम में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।


श्री भुल्लर ने बताया कि इसी तरह फायर ब्रिगेड और मैडीकल टीमें तैनात करने के इलावा स्टेडियम के आस आसपास एंटी साबोटाज़ जांच भी की जा रही है। उन्होनें पुलिस आधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धित ज़रूरी दिशा निर्देश भी जारी किये है।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में मुख्य रूप से ज्वाइंट सीपी चरणजीत सिंह सोहल, पुलिस उपायुक्त गुरमीत सिंह, अरुण सैनी, नरेश डोगरा, एडिशनल डीसीपी वत्सला गुप्ता, गग्नेश कुमार, जगजीत सिंह सरोया अन्य शामिल थे।


Share news