जालंधर ब्रीज: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को अलग अंदाज़ में मनाने के लिए पुलिस कमिश्नर जालंधर स.गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस कमिश्नर दफ़्तर में महिला पुलिस अधिकारियों और अन्य आने वाली महिलाओं को फ्लावर पाट और पौधे देकर सम्मानित किया गया।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि फ्लावर पाट और पौधे सभी पुलिस थानों में स्थापित किये गए हैल्प डैस्कों पर तैनात 33 महिला मित्रों को बाँटे गए है। स.भुल्लर ने शहर में महिलाओं की 24 घंटे सुरक्षा को यकीनी बनाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से आज राज्य स्तरीय समागम दौरान महिलाओं के लिए कई अहम योजनाएं जिनमें 181 वुमेन हैल्प लाईन और सांझ शक्ति हैल्प डैक्स शामिल है, की घोषणा की गई है। उन्होनें बताया कि विभाग की तरफ से महिला पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ,जिससे वह पूरी कुश्लता से वुमेन हैल्प डैस्क और 181 हैल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों का निपटारा कर सकें।
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं को सुरक्षा का एहसास करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी और पुलिस विभाग की तरफ से पहले ही महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराध को ख़त्म करने के लिए पूरी सामर्थ्य से काम किया जा रहा है।
स.भुल्लर ने आगे बताया कि इसके इलावा पुलिस लाईन में महिलाओं को अलग -अलग बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए मैडीकल काऊंसलिंग कैंप भी लगाया गया है जहाँ माहिर डाक्टरों ने विशेषकर छाती के कैंसर बारे जानकारी दी गई ।
शिंगारा अस्पताल से महिला रोगों के माहिर डा.गुरप्रीत कौर, डाइटिशियन डा.रंजना बांसल और डा. अनामिका लाल पी.ए.पी.अस्पताल की तरफ से महिला पुलिस अधिकारियों और उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत की गई और उनको सेहतमंद जीवनशैली, मैडीटेशन और योगा को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और समय पर मैडीकल जांच करवाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डा.तरसेम भारतीय पुलिस लाईन जालंधर की तरफ से मेहमान डाक्टरों का सम्मान किया गया। इसके इलावा डिप्टी कमिश्नर पुलिस अरुण सैनी की तरफ से सभी मेहमानों का समय निकाल कर कीमती सुझाव देने के लिए धन्यवाद किया गया।
More Stories
22.68 लाख बुजुर्ग लाभार्थियों को 3,368.89 करोड़ रुपये की पेंशन राशि वितरित: डॉ. बलजीत कौर
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अंतर-जिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया
वित्तीय वर्ष 2024-25: पंजाब ने जीएसटी में राष्ट्रीय औसत 10% को पार कर 11.87% वृद्धि हासिल की: हरपाल सिंह चीमा