जालंधर ब्रीज: स्वपन शर्मा आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान जिला देहाती जालंधर के दिशा निर्देशों पर कवलप्रीत सिंह चाहल पीपीएस पुलिस कप्तान इन्वेस्टिगेशन जालंधर देहाती और हरनील कुमार पीपीएस उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन फिल्लौर की तरफ से गलत काम करने वाले लोगो के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम की कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह मुख ऑफिसर थाना फिल्लौर पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब अलग-अलग धाराओं में कुल 22 मुकदमे के दोषी विजय कुमार पुत्र जोजी मसीह वासी ऊंची घाटी फिल्लौर और उसके साथी संदीप काली पुत्र राधेश्याम वासी खंड मोहल्ला फिल्लौर को एक पिस्टल और दो जिंदा रोद समेत काबू किया ।
इस संबंध में स्वपन शर्मा आईपीएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा की एसआई गुरविंदर सिंह और पुलिस पार्टी की ओर से मुकदमा नंबर 110 तिथि 23/ 4/ 2021 जुर्म 307, 160, 324 ,148, 149 भ:द: थाना फिल्लौर में मुख्य दोषी विजय कुमार को काबू कर लिया गया है वारदात में इस्तेमाल किया गया पिस्टल और दो जिंदा रोद भी बरामद कर लिए गए हैं दोषी विजय कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि संदीप काली भी उसके साथ गिरोह में मौजूद है । दोषियों से एक पिस्टल USA मॉडल 1•02 जिंदा रोद 7.62 BR बरामद करके की बड़ी सफलता हासिल ।
More Stories
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई
पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया; 7 पिस्तौल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पंजाबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे केन्द्र, फैसला वापस ले और चंडीगढ़ पंजाब को सौंपे – आप