जालंधर ब्रीज:(रवि) जालंधर दिहाती पुलिस के अंतर्गत आते थाना भोगपुर की पुलिस ने किरपान की नोंक पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरविंदर सिंह मान पीपीएस उप पुलिस कप्तान सब डिविजन आदमपुर जी ने बताया कि तिथि 25.01.2021 को कुलजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह वासी डली थाना भोगपुर के बयानों में बताया की वह एच पी गैस एजेंसी काला बकरा में बतौर कैशियर काम करता है वक्त सुबह 11:30 बजे अपने दफ्तर में 3 अनजान व्यक्ति उसके दफ्तर में आए जिनके हाथ में किरपाने पकड़ी थी उन्होंने अंदर आते ही मेरी गर्दन पर किरपान रखकर मेरे पास पड़ा कैश ₹13000 और बैग में पड़ा ₹38000 और 2 मोबाइल फोन लेकर रफूचक्कर हो गए पुलिस ने मुकदमा नंबर 14 तिथि 25.01.2021 अधीन 392,34 थाना भोगपुर जिला जालंधर में दर्ज किया गया 28.01.2021 को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को यह सफलता थाना भोगपुर प्रभारी मनजीत सिंह तथा सीआई.ए स्टाफ जालंधर देहाती पुलिस इंचार्ज जरनैल सिंह की टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन से मिली पकड़े गये आरोपियों की पहचान प्रदीप सिंह उर्फ काका पुत्र अमरीक सिंह वासी पिंड बुटरा, थाना भोगपुर जालंधर और जयपाल सिंह पुत्र जगत राम वासी पिंड खरल खुर्द टांडा तथा शिव चरनजीत पुत्र सरबजीत सिंह वासी पिंड मानपुर टांडा जिला होशियारपुर के तौर पर हुई है। जिस दौरान तीनों आरोपियों के पास से 2 किरपान, एक मोटरसाइकिल न. पीबी 08 ई जे 9464 तथा नकद40,000 राशि सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी