February 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

ड्रग माफिया और गैंगस्टरों के विरुद्ध पुलिस का रुख रहेगा कड़ा : जसप्रीत सिंह

Share news

जालंधर ब्रीज: (हरीश भंडारी) सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा का एक प्रतिनिधिमण्डल सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में फगवाड़ा के नवनियुक्त डीएसपी जसप्रीत सिंह से मिला। इस दौरान सभा के सदस्यों ने फगवाड़ा में नियुक्ति का स्वागत करते हुए डी.एस.पी. से शहर की आपराधिक घटनाओं और अन्य समस्याओं बारे चर्चा की। सुखविंद्र सिंह ने सर्व नौजवान सभा की गतिविधियों सें डी.एस.पी. जसप्रीत सिंह को अवगत करवाया।

इसके अलावा साहित्यकार गुरमीत सिंह पलाही द्वारा लिखित प्रवासी पंजाबी : जिनां ते मान पंजाबियां नू पुस्तक भेंट की। सर्व नौजवान सभा के प्रतिनिधिमण्डल से वार्तालाप के दौरान डी.एस.पी जसप्रीत सिंह ने कहा कि नशा तस्करी को पूरी तरह लगाम लगाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। पुलिस महानिदेशक पंजाब के निर्देशों का पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और ड्रग माफिया तथा गैंगस्टरों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया जाएगा।

उन्होंने फगवाड़ा के लोगों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की व साथ ही कहा कि पंजाब पुलिस लोगों से मित्रता बनाकर कार्य करने को तत्पर है। इस प्रतिनिधिमंडल में सभा के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राय, नरिंद्र सैनी, साहिबजीत साबी, गुरदीप सिंह तुली, जशन मेहरा, मनदीप सिंह इत्यादि शामिल थे।


Share news