November 14, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

गांवों की सडक़ों से हटाए जाए कब्जे: डिप्टी कमिश्नर

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने अपील करते हुए कहा कि गांवों की सडक़ों पर जो कब्जे हैं, उनको तुरंत हटाया जाए। वे जिला विकास व पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे व इस बैठक के दौरान उनके ध्यान में लाया गया कि गांवों में लिंक रोड या अन्य सडक़ों, रास्तों के आस-पास या सडक़ों के किनारों पर कब्जे किए हुए हैं। जिस पर डिप्टी कमिश्नर ने गांव निवासियों को अपील की कि जिन गांवों में लिंक रोड, रास्तों, सडक़ों व पंचायतों की शामलाट जमीनों पर कब्जे किए हुए हैं, उनको तुरंत हटाया जाए।

संदीप हंस ने कहा कि यह भी ध्यान में आया है कि कई गांवों में सडक़ों व आम रास्तों के आस-पास ढेर भी लगाए गए हैं, जिससे आने-जाने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई गांवों  में ग्राम पंचायतों की शामलाट जमीनों पर भी लोगों की ओर से कब्जा किए होने का मामला आया है। उन्होंने गांव निवासियों को कहा कि यदि जल्द ही कब्जे न हटाए गए तो कानूनी कार्रवाई शुरु की जाएगी।

उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायत पंजाब विलेज कामन लैंड(रेगुलेशन) एक्ट 1961 की धारा-7 के अंतर्गत कब्जाधारकों के विरुद्ध केस दायर करने के लिए पाबंद होगी। उन्होंने कहा कि गांव के साथ-साथ शहरों में भी कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस मौके पर जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस के अलावा 10 ब्लाकों के बी.डी.पी.ओज भी मौजूद थे।


Share news