November 22, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में भगवान श्री कृष्ण जी के प्राकट्य उपलक्ष में मंदिर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया

Share news

जालंधर ब्रीज: श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से भगवान श्री कृष्ण जी के प्राकट्य उपलक्ष में मंदिर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से रेवती रमन गुप्ता, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मनोज कौशल द्वारा मंगलाचरण, गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से किया गया। राजेश शर्मा ने “आओ नंद नंदन आओ मनमोहन गोपियों के प्राणधन राधा जी के रमण” सनी दुआ ने “बृज के नंदलाला राधा जी के सांवरिया सब दुख दूर हुए जब तेरा नाम लिया” रेवती रमन गुप्ता ने “राधे राधे गोविंद गोविंद राधे” एव राजेंद्र लूथरा “गोविंद हरे गोपाल हरे जय जय प्रभु दीनदयाल हरे” भजनों द्वारा प्रभात फेरी में आए हुए सभी भक्तों मन मोह लिया अथवा नृत्य करने पर विवश कर दिया। सेंटर टाउन के निवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया।

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया की 30 अगस्त सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में प्रातः 10:00 बजे श्रीमद्भागवत का पाठ रखा जाएगा और रात्रि 8:00 बजे से संकीर्तन प्रारंभ हो जाएगा । देर रात 12:00 बजे भगवान का पंचामृत से प्रकट कालीन अभिषेक होगा । भोग राग आती के उपरांत सभी मंदिर में आए हुए भक्तों को फलों का प्रसाद अथवा धनिया का प्रसाद भी दिया जाएगा । 31 अगस्त दिन मंगलवार को नंद उत्सव श्याम 7:30 से 9:30 बजे तक मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा तदुपरांत भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर अमित चड्डा, नरेंद्र गुप्ता, टी एल गुप्ता, अजीत तलवाड़, गौरंग पांडे, सत्यव्रत गुप्ता, चंद्र मोहन राय, राकेश कोछाड, अमित जिंदल, परवीन हांडा, मिंटू कश्यप, विजय सगड़, संजीव खन्ना, ओम भंडारी, निशु गुप्ता, हेमंत थापर, विजय मक्कड़, केशव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पारस, कपिल, प्रेम चोपड़ा, दीपक चोपड़ा, राजन गुप्ता, चेतन दास, अमरीश जगन्नाथ गौर गोपाल अग्रवाल अथर्व यंकील, कृष्ण गोपाल, माधव खन्ना , नरेंद्र कालिया, दविंदर भाखड़ी, नीरज कोली, दिनेश, अरुण सचदेवा गुरविंदर, अशोक भाटिया, राधा वल्लभ, अरुण गुप्ता आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे ।


Share news