जालंधर ब्रीज: श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप भाग से आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी में संकीर्तन की शुरुआत चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता प्रधान अमित चड्डा केवल कृष्ण राजेश शर्मा मनोज कौशल और विजय सग्गड़ द्वारा की गई । प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर मंडी रोड, मोहल्ला गोविंदगढ़ कृष्णा नगर, सेंट्रल टाउन और रियाजपुरा से होते हुए प्रताप बाग मंदिर में विश्राम हुई । सारे रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा द्वारा प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया ।
कपिल शर्मा द्वारा आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी मेरे प्राणों से प्यारे गोपाल जी बहुत भाव से नाम संकीर्तन किया गया । मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया की 19 अगस्त शुक्रवार को मंदिर में प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्रीमद् भागवत महापुराण का पाठ होगा और रात को 8:00 बजे संकीर्तन प्रारंभ हो जाएगा । रात के 12:00 बजे सभी को भगवान श्री कृष्ण का प्रकटकालीय अभिषेक दर्शन करने को मिलेगा । 20 अगस्त शनिवार को रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक श्री नंद उत्सव मनाया जाएगा और उसके बाद भंडारा होगा ।
प्रभात फेरी में नरेंद्र गुप्ता, अजीत तलवाड, राममिलन पांडे, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, सनी दुआ, राजन गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, राजीव ढींगरा, देवेंद्र शर्मा, मनीष अग्रवाल, नवल ठुकराल, ललित अरोड़ा, संजीव खन्ना, नीरज कोहली, गुरविंदर लाडी, गौर, जगन्नाथ, यंकिल, दक्ष, देवेंद्र भाखडी, नरिंदर कालिया व अन्य शामिल हुए।
More Stories
जालंधर देहाती पुलिस ने बिहार से पंजाब तक अंतरराजी नशीले पदार्थों की स्पलाई चेन तोड़ी
पंजाब पुलिस द्वारा सभी सीमावर्ती जिलों में 703 रणनीतिक स्थानों पर लगाए जाएंगे 2300 सीसीटीवी कैमरे
शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने के बजाय ‘आप’ को रिक्त पदों को भरना चाहिए: बाजवा