November 14, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मलेरिया व डेंगू के खतरे से बचने के लिए अपनाई जाए सावधानी: संदीप हंस

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि मलेरियां, डेंगू व अन्य वैक्टर बोर्न बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरुकता फैलाने के साथ-साथ सावधानियां अपनाना बहुत जरुरी है। वे आज जिला परिषद के बैठक हाल में विश्व मलेरियां दिवस 25 अप्रैल संबंधी जागरुकता सप्ताह के दौरान अलग-अलग विभागों की ओर से किए जाने वाली गतिविधियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मलेरिया जागरुकता संबंधी पोस्टर भी जारी किया।

डिप्टी कमिश्नर ने उपस्थित अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि जिले के समूह स्थानीय निकाय विभाग मलेरिया, डेंगू व अन्य वैक्टर बोर्न बीमारियों से बचाव के लिए अपना एक्शन प्लान तैयार करें, जिसमें फागिंग, जागरुकता गतिविधियां व मुनादी करवाना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने बरसाती मौसम के आने से पहले ड्रेनेज व सीवरेज को दुरुस्त करने के लिए कहा ताकि पानी खड़े  होने की समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग की ओर से हर ब्लाक स्तर पर पंचों, सरपंचों की बैठक कर गांवों में बीमारियों से बचाव व जागरुकता गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए।

संदीप हंस ने कहा कि जन जागरुकता में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्थानीय निकाय, पंचायत, स्कूल शिक्षा विभाग, रोडवेज व जिला उद्योग केंद्र अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों में सुबह की सभा के दौरान बच्चों को इन बीमारियों के प्रति जागरुक करने के साथ चार्ट मेकिंग मुकाबले करवाने के लिए कहा। इसके अलावा रोडवेज, पावर कार्पोरेशन व जिला उद्योग केंद्र को अपनी संस्थाओं में जागरुकता सामग्री लगाने व खड़े पानी की सफाई के निर्देश दिए ताकि मलेरिया, डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोके जा सकें। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम मलेरिया से बचाव संबंधी अपना बनता योगदान दें व सावधानी अपनाएं।

बैठक में सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, जिला विकास व पंचायत अधिकारी श्री सर्बजीत सिंह बैंस, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुनील अहीर, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग के अलावा स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, शिक्षा विभाग, जल सप्लाई, ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग, जिला उद्योग केंद्र, पंजाब रोडवेज, बी.एस.एन.एल, गैर सरकारी व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।


Share news