जालंधर ब्रीज: प्रमुख सचिव जल संसाधन, खनन एवं भू-विज्ञान कृष्ण कुमार ने आज जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की और खनन विभाग के अधिकारियों को जिले में खनन स्थलों के माध्यम से रेत की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने दिल्ली कटरा एक्सप्रेस-वे, जालंधर बाईपास और अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड बायपास की प्रगति का जायजा लेते हुए इन सड़क योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, जबकि जालंधर बाईपास और अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड योजनाओं के अधीन क्रम अनुसार 79 प्रतिशत और 67 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।
डिप्टी कमिशनर ने यह भी कहा कि जिले भर में 35 सेवा केंद्रों के साथ ई-सेवा पोर्टल और सेवा केंद्रों के माध्यम से नागरिक सेवाएं प्रदान करने में जिले ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कुछ केंद्रों पर लोगों की अधिक भीड़ को देखते हुए सेवा केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है।
पराली जलाने के मामलों के संबंध में डिप्टी कमिशनर ने प्रमुख सचिव को बताया कि सबडिवीजनल टीमों द्वारा 48 घंटे के अंदर 372 पराली जलाने वाले स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 266 स्थल पराली जलाने वाले नहीं थे।
पराली जलाने के 60 मामलों में 1.50 लाख का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया गया है।कृष्ण कुमार ने सबडिवीजन टीमों को पराली जलाने के खिलाफ जागरूकता के प्रयास बढ़ाने के निर्देश दिए ,ताकि किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
धान की खरीद , लिफ्टिंग एवं भुगतान के बारे में दी गई जानकारी के संबंध में जिले में खरीद गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।बैठक में बताया गया कि मंडियों में कुल 701501 मीट्रिक टन धान आ चुका है, जिसमें से 701289 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है और किसानों को 1315 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
प्रमुख सचिव ने 24 घंटे सतही जल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं को सितंबर 2023 तक पूरा करने की स्थिति की भी समीक्षा की। प्रमुख सचिव को जानकारी दी गई कि आदमपुर के निकट जागरावां गांव में 275 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माणाधीन है और उसके पूरा होने के बाद जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।उन्होंने पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को शाहकोट, आदमपुर, करतारपुर और गोराया में एसटीपी के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रमुख सचिव को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे छह आम आदमी क्लीनिकों के कामकाज की जानकारी भी दी। सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि 20 अक्तूबर तक इन क्लीनिकों में ओपीडी की संख्या 19170 थी ,जिसमें 1019 मरीजों की जांच की गई।
डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने भी प्रमुख सचिव से जालंधर-होशियारपुर सड़क योजना में राज्य सरकार के तत्काल हस्तक्षेप की अपील की।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी