![](https://www.jalandharbreeze.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-14.43.23-1024x678.jpeg)
जालंधर ब्रीज: जिला परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए वोटर सूचियों की सुधार प्रोग्राम जारी किया गया है। डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने बताया कि उप मंडल मैजिस्ट्रेट कम चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों कपूरथला, भूलथ, फगवाड़ा और सुलतानपुर लोधी को वोटर सूचियों में सुधार का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सचिव राज्य चुनाव आयोग पंजाब द्वारा प्राप्त समय सारणी के अनुसार वोटर सूचियों के खरड़े की प्रकाशना 10 फरवरी होगा जबकि दावे और आपत्तियाँ 11 फरवरी से 18 फरवरी तक दिए जा सकेंगे। इसके अलावा 27 फरवरी तक दावों और आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना 3 मार्च को होगी।
उन्होंने कहा कि 14 फरवरी और 15 फरवरी को चुनावकार रजिस्ट्रेशन अधिकारियों द्वारा नये वोटों का निर्माण, वोट काटने आदि के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष मुहिम चलाई जाएगी।
उन्होंने एस.डी.एम. को कहा कि वे मतदाता सूचियों की सुधार संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक मुहिम चलाएं ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे।
More Stories
प्रताप बाजवा के बयान पर ‘आप’ का पलटवार, कहा – उनके खुद के विधायक संपर्क में नहीं है
मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाने की तैयारी कर रही है आप: बाजवा
अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने का मामला: पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 8 एफआईआरज दर्ज