November 13, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत राज्य से 407.15 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब

????????????????????????????????????

Share news

जालंधर ब्रीज: नशा मुक्त और प्रलोभन रहित ढंग से विधानसभा चुनाव करवाने को सुनिश्चित बनाने के मद्देनजऱ, राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत विभिन्न प्रवर्तन दलों द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में 407.15 करोड़ रुपए की कीमत की संपत्ति ज़ब्त की गई है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस. करुणा राजू ने आज बताया कि विभिन्न निगरानी दलों ने अब तक 1.18 लाख लीटर वैध शराब, 34,650 लीटर अवैध शराब, 15.53 लाख लीटर लाहन, 4,170 किलोग्राम भुक्की, 32.70 किलो अफ़ीम, 164 किलो गाँजा, 33,141 ग्राम हेरोइन, 263 ग्राम स्मैक, 7,456 ग्राम चरस, 10,784 कैप्सूल, 479 शीशियाँ और 4,73,733 नशीली गोलियाँ बरामद की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा निगरानी दल ने 27.85 करोड़ रुपए की नकदी, 8778.73 ग्राम सोना, 9775.72 ग्राम चाँदी और 913.76 ग्राम गहने बरामद किए हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में अब तक 121 हथियार, 6 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 709 कारतूस और 11 बम ज़ब्त किए गए हैं और कुल 14 गैंगस्टरों को गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि उचित संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल जिनमें सी.आर.पी.एफ., बी.एस.एफ., सी.आई.एस.एफ., आई.टी.बी.पी और एस.एस.बी. शामिल हैं, के जवानों द्वारा पहले ही भारत-पाक सरहद के साथ लगते क्षेत्रों और लुधियाना, अमृतसर और जालंधर जैसे बड़े जि़लों में सुरक्षा अभ्यास किए जा रहे हैं।

डॉ. राजू ने बताया कि सुरक्षा की दूसरी पंक्ति पर कुल 56 नाके लगाए गए हैं, जिनमें अमृतसर ग्रामीण में 7, बटाला में 6, गुरदासपुर में 10, पठानकोट में 6, तरन तारन में 7, फिऱोज़पुर में 12 और फाजि़ल्का में 8 नाके लगाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि कुल 276 अंतरराज्यीय नाके भी लगाए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1,346 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा अशांति फैलाने की संभावना वाले 4,272 व्यक्तियों की पहचान भी की गई है, जिनमें से 3,674 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्रवाई शुरु की जा चुकी है जबकि शेष व्यक्तियों के विरुद्ध भी जल्द मामला दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नज़रिए से सी.आर.पी.सी. अधिनियम की निवारक धाराओं के अंतर्गत 2,260 व्यक्तियों को काबू किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी 3,093 ग़ैर-ज़मानती वॉरंटों के मामलों पर कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में 24,141 नाके लगाए गए हैं। डॉ. राजू ने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार राज्य में कुल 3,90,170 लाइसेंसी हथियारों में से अब तक 3,79,258 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं जबकि राज्य में 121 बिना लाइसेंस वाले हथियार ज़ब्त किए गए हैं। डॉ. राजू ने कहा कि पंजाब पुलिस इन कर्मचारियों के साथ मिलकर निष्पक्ष, सुरक्षित और प्रलोभन मुक्त मतदान को सुनिश्चित बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।


Share news