April 10, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पी. एस. पी. सी. एल. का कर्मचारी 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

Share news

जालंधर ब्रीज: विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने आज पी. एस. पी. सी. एल के लुधियाना जिले में लक्खोवाल, कोहाड़ा दफ़्तर में तैनात राजस्व सहायक परमजीत सिंह को बिजली कुनैकशन तबदील करने के बदले 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि कर्मचारी राजस्व सहायक ( आर. ए.) को भ्रष्टाचार के दोषों के अंतर्गत जि़ला लुधियाना के गाँव लक्खोवाल के निवासी की शिकायत पर काबू किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया गया कि अपराधी परमजीत सिंह उसके पिता के नाम पर दर्ज ट्यूबवैल के बिजली कुनैकंशन को उसके नाम पर तबदील करने के लिए 50,000 रुपए की माँग कर रहा था और सौदा 30,000 रुपए में हुआ था।

उन्होंने बताया कि कथित दोषों की जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो (आर्थिक अपराध शाखा), पंजाब, लुधियाना की टीम ने परमजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस मामले में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे कार्यवाही जारी है।


Share news