जालंधर ब्रीज: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय और जिलों के हड़ताल पर चल रहे ग्रुप सी और डी कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने की अपील करते हुए कहा कि सरकार महामारी की मुश्किल घड़ी और चल रहे वित्तीय संकट के बावजूद कर्मचारियों की लम्बित पड़ी माँगों को पूरा करने के लिए यत्न कर रही है।आज के फेसबुक लाइव ‘कैप्टन से सवाल’ के दौरान मुख्यमंत्री ने पिछले एक हफ्ते से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को विरोध प्रदर्शन खत्म करने और संकटकालीन दौर से गुजर रहे राज्य के हितों के लिए फिर से काम पर लौटने की अपील की है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भरोसा दिया कि मौजूदा संकट के बावजूद भी सरकार कर्मचारियों की माँगों पर ध्यान दे रही है। जिक्रयोग्य है कि ये कर्मचारी अपने मोबाइल भत्ते के बंद होने के बाद हड़ताल पर चले गए थे। कर्मचारी तबसे ही काम पर उपस्थित नहीं हो रहे और भत्ते की बहाली सहित अपनी बकाया माँगों के हल की माँग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अपने सभी कर्मचारियों के हितों और कल्याण के लिए वचनबद्ध है और मौजूदा हालत में भी उनकी कठिनाईयाँ जल्द से जल्द हल करेगी।
More Stories
आम आदमी पार्टी ने राजा वड़िंग के वोट के बदले पैसा देने वाले बयानों की सख्त निंदा की
एनडीआरएफ की ओर से मॉक अभ्यास के संबंध में करवाई गई कोआर्डिनेशन व टेबल टाप एक्सरसाइज
प्रकाश पर्व के अवसर पर अधिकारी सेवाभाव से अपना कर्तव्य निभायें : डिप्टी कमिश्नर