November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

दिव्यांगजन को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध: ब्रम शंकर जिंपा

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने ब्लाइंड एंड हैंडीकैप्ड डेवलेपमेंट सोसायटी बाहोवाल को सवा लाख रुपए नकद सौंपते हुए कहा कि पंजाब सरकार दिव्यांगजनों को हर संभव सुविधा व समाज में बनता मान-सम्मान देने के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान उन्होंने सोसायटी के बच्चों को फूड पैकेट्स भी सौंपे। उन्होंने बच्चों के बातचीत कर उनकी रुचि जाने और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी रुचि के हिसाब से उन्हें हर जरुरी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। बच्चों ने भी संगीत के माध्यम से अपने हुनर को सभी के सामने रखा।

सोसायटी को भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार दिव्यांग व्यक्तियों की भलाई के लिए अहम प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग की खुशहाली के लिए बेमिसाल कदम उठाने के साथ-साथ प्रदेश में एकसाथ सर्वांगीण विकास को यकीनी भी बना रहा है। इस मौके पर संस्था के प्रधान अतर सिंह के अलावा दिव्यांगजन व सोसायटी के सदस्य आदि मौजूद थे।


Share news