जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने ब्लाइंड एंड हैंडीकैप्ड डेवलेपमेंट सोसायटी बाहोवाल को सवा लाख रुपए नकद सौंपते हुए कहा कि पंजाब सरकार दिव्यांगजनों को हर संभव सुविधा व समाज में बनता मान-सम्मान देने के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान उन्होंने सोसायटी के बच्चों को फूड पैकेट्स भी सौंपे। उन्होंने बच्चों के बातचीत कर उनकी रुचि जाने और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी रुचि के हिसाब से उन्हें हर जरुरी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। बच्चों ने भी संगीत के माध्यम से अपने हुनर को सभी के सामने रखा।
सोसायटी को भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार दिव्यांग व्यक्तियों की भलाई के लिए अहम प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग की खुशहाली के लिए बेमिसाल कदम उठाने के साथ-साथ प्रदेश में एकसाथ सर्वांगीण विकास को यकीनी भी बना रहा है। इस मौके पर संस्था के प्रधान अतर सिंह के अलावा दिव्यांगजन व सोसायटी के सदस्य आदि मौजूद थे।
More Stories
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवास योजना के तहत लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र जारी
मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया
पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती 23 नवंबर को, तैयारियां मुकम्मलः मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी