जालंधर ब्रीज: मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान की ओर से प्रदेश की जनता को 1 जुलाई 2022 से 300 यूनिट प्रति माह नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा पर खुशी प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने मुख्य मंत्री पंजाब का आभार जताते हुए खुशी प्रकट की है। स्थानीय सैशन चौक में शहर वासियों का मुंह मीठा करवाते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के लोगों से किए हर एक वायदे को निभाने के प्रति वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही मुख्य मंत्री ने पहली कैबिनेट बैठक में ही ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सरकार ने विभिन्न विभागों, बोर्डों व निगमों में नौजवानों को 25 हजार सरकारी नौकरियां देने को हरी झंडी दी थी और आज सरकार का एक माह पूरा होने पर प्रदेश के लोगों को 1 जुलाई 2022 से 300 यूनिट प्रति माह नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा कर जनता से किए वायदों को पूरा करने की कड़ी में एक और कदम बढ़ाया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने एक माह के कार्यकाल में पंजाब में एक सकारात्मक पहल करते हुए कई निर्णायक फैसले लिए हैं, जिसे प्रदेश की जनता का पूरा समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर पूर्ण लगाम लगाने के लिए एंटी क्रप्शन लाइन की शुरुआत की गई, राशन की घरों तक डिलीवरी यकीनी बनाने, किसानों को 101 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा जारी करने जैसे कार्य किए गए हैं।
इसके अलावा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन और एस.एस.पीज एवं पुलिस कमिश्नरों को गैंगस्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि प्रदेश वासियों को एक सुरक्षित माहौल मिले। उन्होंने कहा कि मात्र एक महीने में ही सरकार ने प्रदेश में अद्वितीय कार्य कर लोगों का पहले से भी ज्यादा विश्वास हासिल कर लिया है और आने वाले दिनों में अन्य वायदों को भी पूरा कर लोगों तक हर सुविधा पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर आप के जिला अध्यक्ष दिलीप ओहरी, पार्षद जसपाल सिंह चेची, वरिंदर शर्मा बिंदू के अलावा पार्टी के पदाधिकारी व शहर वासी भी मौजूद थे।
More Stories
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की बधाई
पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया; 7 पिस्तौल सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
पंजाबियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे केन्द्र, फैसला वापस ले और चंडीगढ़ पंजाब को सौंपे – आप