April 17, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब सरकार ने स्कूलों की नुहार बदली: जय कृष्ण सिंह रौड़ी

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने आज ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत 4 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार के लिए शिक्षा एक प्राथमिकता क्षेत्र है, जिसकी निगरानी करते हुए पंजाब में स्कूलों की नुहार बदली गई है। उन्होंने कहा कि आज गढ़शंकर हलके के चार स्कूलों में 81.36 लाख रुपए की लागत वाले कार्यों का उद्घाटन किया गया, जिससे छात्रों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बीरमपुर, सरकारी हाई स्कूल बीरमपुर, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल हाजीपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल रामपुर बिलड़ों में विभिन्न पूर्ण हो चुके कार्यों का उद्घाटन करते हुए डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए गए हैं, जिनमें छात्रों में बुनियादी कौशल को मजबूत करना, शिक्षण विधियों में समयानुसार बदलाव, मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठकें, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपलों, हेडमास्टरों और शिक्षकों को विदेशों में प्रशिक्षण मुख्य रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल ऑफ एमिनेंस और स्कूल ऑफ ब्रिलियंस की स्थापना, 425 प्राइमरी स्कूलों को स्कूल ऑफ हैप्पीनेस में बदलना और स्कूलों में बुनियादी ढांचे को नई रूप-रेखा के माध्यम से छात्रों को अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाएं दी जा रही हैं।

डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बीरमपुर में 51.97 लाख रुपए की लागत वाले और सरकारी हाई स्कूल बीरमपुर में 4.88 लाख रुपए की लागत वाले कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि बीरमपुर स्कूल बुनियादी ढांचे के लिहाज से क्षेत्र में मिसाल है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहा है। सरकारी एलिमेंट्री स्कूल हाजीपुर में 7.51 लाख रुपए की लागत से बने क्लासरूमों का उद्घाटन करते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में किसी सुविधा की कमी नहीं रहेगी। सरकारी प्राइमरी स्कूल रामपुर में 17 लाख रुपए की लागत वाले कार्यों का उद्घाटन करते हुए डिप्टी स्पीकर ने लोगों से अपील की कि सरकारी स्कूलों में मुफ्त सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों को अधिक से अधिक छात्रों को इन स्कूलों में पढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा के अलावा अन्य शख्सियतें भी मौजूद थी।


Share news

You may have missed