November 23, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार – स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज मोगा-कोट इसे खान रोड पर हाल ही में हुए हादसे में घायल हुए मरीजों का हाल जानने के लिए मोगा के सिविल अस्पताल का विशेष दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ डॉ. हरजोत कमल, दर्शन सिंह बराड़, सुखजीत सिंह काका लोहगढ़, कुलबीर सिंह जीरा (सभी विधायक), पूर्व मंत्री श्रीमती मालती थापर, पूर्व विधायक विजय साथी, डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, हरकेश चंद शर्मा राजनैतिक सचिव स्वास्थ्य मंत्री पंजाब और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए तैयार है। स्वास्थ्य विभाग ने हाल के दिनों में इस दिशा में काफी मेहनत की है। आज विभाग पहली और दूसरी लहर की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक रोगियों को संभालने में सक्षम है। सरकारी अस्पतालों में बैडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 78 पीएसए प्लांट लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन टैंकर भी मुहैया कराए जा रहे हैं।मरीजों से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये, घायलों को 50-50 हजार रुपये और मुफ्त इलाज दिया जाएगा।  हादसे में जानमाल के नुकसान के बारे में उन्होंने कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है। इसे पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन वे इस दुख में परिवारों को राहत देने के लिए हमेशा खड़े हैं। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इलाज करवा रहे मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।


Share news