जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार आने वाले कुछ समय में पंजाब पुलिस भर्ती के 10314 पद भरने वाली है। इच्छुक युवाओं के लिए सी -पॉइट कैंप, कपूरथला में पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की पोस्ट के लिए फिजिकल टैस्ट की तैयारी शुरू है। इच्छुक लड़के प्रशिक्षण लेने के लिए तारीख़ 26 मई 2022 से सुबह 09 बजे से 12 बजे तक सी -पॉइट कैंप थेह कांजला नज़दीक माडर्न ज़ेल कपूरथला में आ कर अपनी रज़िस्ट्रेशन करवा सकते है।
युवा अपने साथ बारहवीं का सर्टिफिकेट,आधार कार्ड,पासपोर्ट साईज़ फोटो, जाति और पंजाब निवासी का सर्टिफिकेट की फोटो स्टेट कापी साथ ले कर आए। प्रशिक्षण दौरान रहने और खाना पंजाब सरकार की तरफ से मुफ़्त दिया जाएगा। युवकों का प्रशिक्षण तारीख़ 01 जून 2022 से शुरू है।इस बारे में जानकरी कैंप के इंचार्ज ने दी है।
More Stories
22.68 लाख बुजुर्ग लाभार्थियों को 3,368.89 करोड़ रुपये की पेंशन राशि वितरित: डॉ. बलजीत कौर
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अंतर-जिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया
वित्तीय वर्ष 2024-25: पंजाब ने जीएसटी में राष्ट्रीय औसत 10% को पार कर 11.87% वृद्धि हासिल की: हरपाल सिंह चीमा