
जालंधर ब्रीज: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य के निवासियों को बेहतर सडक़ संपर्क प्रदान करने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ने राज्य में लिंक सडक़ों की विशेष मरम्मत, चौड़ा करने और नई सडक़ों के निर्माण का काम शुरू किया है। इससे गाँवों से मंडियों तक कृषि उपज के यातायात में सुधार होगा।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि कुल 32,890 किलोमीटर लंबाई वाली लिंक सडक़ें और 80 मार्केट कमेटियाँ लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) के अधिकार क्षेत्र के अधीन हैं। उन्होंने बताया कि 471.92 करोड़ रुपए की लागत से 3793 किलोमीटर लिंक सडक़ें (चौथे पड़ाव के अधीन) की विशेष मरम्मत का काम प्रगति अधीन है और 31 अक्तूबर तक मुकम्मल कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि और 542.86 करोड़ रुपए की लागत से 1887 किलोमीटर लंबाई की लिंक सडक़ों के निर्माण और सडक़ों को चौड़ा करने का चल रहा प्रोजैक्ट 30 जून, 2023 तक पूरा हो जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार लिंक सडक़ों की साल 2022-23 में होने वाली विशेष मरम्मत के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन लिंक सडक़ों की लंबाई 2217.35 किलोमीटर है और विशेष मरम्मत पर 361.1 करोड़ रुपए ख़र्च आने का अनुमान है और इस पर जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है।
लोक निर्माण मंत्री ने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य गड्ढे रहित और चौड़ी लिंक सडक़ें मुहैया करवाना है, जिसके अंतर्गत 27.5 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 528 किलोमीटर लंबाई की लिंक सडक़ों को 10 से 18 इंच चौड़ा करने की ज़रूरत है। इस संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति एवं फंड के लिए पंजाब मंडी बोर्ड को भेजा जा रहा है।
More Stories
बोलने, सुनने और देखने में असमर्थ बच्चे अब दिव्यांग नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा से समाज को प्रभावित करने में सक्षम हैं – डॉ. बलजीत कौर
कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लहरा हलके के 9 सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित
विजिलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वाड ने चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को 80,000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा