September 20, 2024

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

‘संगरूर नकली शराब’ मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस द्वारा 4 सदस्यीय एस. आई. टी. का गठन

Share news

जालंधर ब्रीज: संगरूर नकली शराब केस के पीछे काम करते समूचे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए, पंजाब पुलिस ने शनिवार को इस केस में पेशेवर और वैज्ञानिक ढंग के साथ अगली-पिछली कड़ियों की विधिवत पड़ताल और छानबीन करने के मद्देनज़र एक चार सदस्यीय विशेष जांच टीम ( एस. आई. टी.) का गठन किया है। 

चार सदस्यीय विशेष जांच टीम ( एस. आई. टी.) का नेतृत्व एडीजीपी लॉ एंड आर्डर गुरिन्दर सिंह ढिल्लों कर रहे हैं, जबकि डी. आई. जी. पटियाला रेंज हरचरन सिंह भुल्लर, एस. एस. पी. संगरूर सरताज चाहल और अतिरिक्त कमिशनर (आबकारी) नरेश दुबे इसके मैंबर हैं। 
ज़िक्रयोग्य है कि ज़िला संगरूर की पुलिस ने थाना दिढ़बा के क्षेत्र में नकली शराब बेचने वाले आठ मुलजिमों को पहले ही गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े से बड़ी मात्रा में नकली शराब और नकली शराब बनाने और लेबलिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाना वाला अन्य साजो-सामान बरामद किया है। 

गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान सोमा कौर, राहुल उर्फ संजू और प्रदीप सिंह उर्फ बब्बी, सभी निवासी चुहावां, चीमा ; गुरलाल सिंह निवासी गाँव उभावाल, संगरूर; हरमनप्रीत सिंह निवासी गाँव ताईपुर ( पटियाला) ; अरशदीप सिंह उर्फ अरश निवासी गाँव रोगला और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और सुखविन्दर सिंह उर्फ सुखी दोनों निवासी गाँव गुज्जरां, दिढ़बा के तौर पर हुई है। 
एस. आई. टी., इस मामले में अगली-पिछली कड़ियों की गहराई से जांच करेगी जिससे नकली शराब के स्रोतों का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किये जाते ढंगों और इस पीछे काम करते गठजोड़, जिसने गाँवों तक पैर पसार लिए हैं, का पर्दाफाश किया जा सके और मामले में शामिल सभी दोषियों को गिरफ़्तार किया जायेगा। 


Share news